उन्नाव, अगस्त 9 -- फतेहपुर चौरासी। मां शीतलादेवी व बाबा आनंदेश्वर मंदिर परिसर में शनिवार शाम रक्षा बंधन पर्व पर विशाल दंगल हुआ। जिसमें पहलवानों ने कुश्ती के दांव पेंच दिखाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। फतेहपुर चौरासी के सूरज ने कन्नौज के राहुल को हराकर दंगल केसरी का खिताब जीता। दंगल में आदित्य रूरी देवगांव के अर्जुन, आदिल ताजपुर सूरज कानपुर, अवधेश रूरी कोलहा के धीरेंद्र आदि पहलवानों ने भाग लिया। दंगल में दर्जनों कुश्तियां हुई जिनका दर्शकों ने आनन्द उठाया। कार्यक्रम के आयोजक नगर पंचायत अध्यक्ष मिथिलेश जायसवाल ने सभी विजयी पहलवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...