बहराइच, मई 6 -- बहराइच, संवाददाता। केन्द्रीय गृह मंत्रालय व सूबे के डीजीपी प्रशांत सिंह के ओर से बुधवार को मार्क ड्रिल के आदेश का असर दमकल विभाग पर दिख रहा है। अवकाश पर गए दो फायर कर्मियों को सीएफओ विशाल रामानुज गौड़ ने ड्यूटी पर आने के निर्देश दिए है। उन्होंने टेंडर, रेस्क्यू में प्रयोग होने वाले उपकरण व वार्निंग सायरन को चेक किया है। सीएफओ विशाल रामानुज गौड़ ने बताया कि पांचों दमकल केन्द्रों पर उपलब्ध फायर टेंडर चेक कर लिए गए है। आपदा के समय रेस्क्यू में प्रयोग होने वाले उपकरणों का भी मुआयना कर लिया गया है। मार्क ड्रिल में बताए जाने वाले बिंदुओं को लेकर पुलिस विभाग के दिशा निर्देशन में सहभागिता को दमकल टीम पूरी तरह तैयार है। वैसे भी दमकल हर आपदा के लिए हर समय अलर्ट मूड पर रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...