बागेश्वर, जनवरी 9 -- पुलिस अग्निशमन एवं आपात सेवा केंद्र में जंपिंग शीट का फायर स्टेशन में अभ्यास कराया। इसमें जवानों ने प्रतिभाग किया। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी दिनेश चंद्र पाठक ने अभ्यास का उद्देश्य बहुमंजिला इमारतों में अग्निशमन एवं रेस्क्यू कार्य के दौरान संभावित जोखिमों से बचाव करना तथा आपात स्थिति में ऊंचाई से कूदकर लोगों की जान बचाने की दक्षता को परखा। इस दौरान अधिकतम 25 मीटर की ऊंचाई से जंपिंग शीट पर कूदने का सफल अभ्यास किया। अग्निशमन विभाग ने बताया कि इस प्रकार के अभ्यास से आपदा एवं अग्निकांड की स्थिति में त्वरित व सुरक्षित रेस्क्यू कार्य करने में फायर कर्मियों को सहायता मिलेगी और जनहानि को न्यूनतम किया जा सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...