संभल, अगस्त 18 -- रेलवे फाटक 35बी पेट्रोल पंप पर शनिवार की रात माल गोदाम की ओर से आ रहें दमकल वाहन आगे चल रही कार में टक्कर मार दी। जिससे कार का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद कार चालक ने जमकर हंगामा मचाया। शनिवार की रात नगर में ड्यूटी कर कार्यालय लौट रहा दमकल का छोटा वाहन रेलवे फाटक 35 बी के पास कार से टकरा गया। जिससे कार का पिछला हिस्सा कुछ क्षतिग्रस्त हो गया। कार क्षतिग्रस्त देखकर चालक दमकल कर्मियों से भिड़ गया और हंगामा करना शुरू कर दिया। दमकल कर्मियों के समझाने पर भी वह हंगामा करता रहा। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों के काफी समझाने के बाद दोनों में समझौता हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...