पूर्णिया, अप्रैल 17 -- बैसा, एक संवाददाता। रौटा थाना में विगत दो महीनों से दमकल नहीं होने से आग की घटना होने पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि क्षेत्र में कहीं भी आग लगने पर ग्रामीणों को स्वयं अपने स्तर पर आग पर काबू पाने के लिए इधर-उधर दौड़ लगानी पड़ती है। क्षेत्र में कहीं भी बड़ा अग्निकांड होने पर अन्य जगहों से दमकल बुलानी पड़ती है। प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर उर्फ लालबाबू, उपप्रमुख फिरोज आलम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने जिला पदाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृश्ट कराते हुए कहा कि व्यपाकता के दृष्टिकोण से रौटा थाना में अधिक क्षमता वाले दमकल की पूर्व से ही लगातार मांग की जा रही थी लेकिन कम क्षमता वाले छोटे दमकल यहां दिया गया। विगत दो महीने से खराब दमकल को ठीक कराने के लिए पटना भेजा गया है। आग को बुझाने के लिए...