फरीदाबाद, अप्रैल 27 -- फरीदाबाद। गांव बुढ़ैना स्थित दमकल की गाड़ियों को मरम्मत करने वाली एक निजी वर्कशॉप में आग लगने से अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची चार दमकल की गाड़ी ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस जांच में जुटी है। सेक्टर-86 स्थित गांव बुढ़ैना में एक निजी वर्कशॉप है। शनिवार देर रात उसमें अचानक आग लग गई। जबतक आसपास के लोग कुछ समझते आग वर्कशॉप में रखे पुराने टायर आदि में पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इसके अलावा रविवार दोपहर डबुआ स्थित अनाज मंडी के बाहर कूड़े की ढेर में किसी ने आग लगा दी। इससे आसपास के क्षेत्रों में अफरातफरी मच गई। साथ की निकल रहे धुंए से परेशानी बढ़ गई। सूचना पर पहुंची नगर निगम की टीम ...