बागपत, जनवरी 21 -- बागपत। नोएडा के नॉलेज पार्क फायर स्टेशन में तैनात बागपत के हलालपुर गांव निवासी दमकल कर्मी का शव बुधवार सुबह बैरक में फंदे से लटका मिला। पता चलते ही मृतक फायरकर्मी के परिजन मौके पर पहुंच गए। शाम के समय पोस्टमार्टम के बाद मृतक फायरकर्मी का शव गांव पहुंचा। जहां गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार किया गया। दौरान काफी ग्रामीण मौजूद रहे। छपरौली के हलालपुर गांव का रहने वाला संदीप कुमार पुत्र अजय कुमार वर्ष 2016 में फायर विभाग में भर्ती हुए थे। वर्तमान में उनकी तैनाती नोएडा के नॉलेज पार्क फायर स्टेशन पर चल रही थी। वे फायर स्टेशन की दूसरी मंजिल पर बनी बैरक में अकेले रहते थे। बताया जाता है कि बुधवार सुबह संदीप के ड्यूटी पर न पहुंचने पर साथी कर्मियों ने कॉल की, तो कॉल रिसीव नहीं हुई। फायरमैन उनकी बैरक में देखने गया, तो कमरे का दर...