सुपौल, जुलाई 4 -- प्रतापगंज, निजप्रतिनिधि पुलिस ने गोविंदपुर पंचायत के घटहा गांव में आग बुझाने गयी दमकल सहित उसके कर्मचारियों पर उपद्रवियों द्वारा किये गये हमले के विरूद्ध छापेमारी कर एक नामजद आरोपी वार्ड 11 निवासी अब्दुल मजीद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि 3 अप्रैल की रात घटहा गांव में आग लग गई थी। जिसे बुझाने के लिए दमकल को भेजा गया था। जब तक दमकल पहूंचती उसके पहले हीं तेज हवा के कारण आग के तांडव में तकरीबन 11 घर आग की लपेट में आ गये थे। दमकल के पहूंचने पर उपद्रवी तत्वों ने बिलम्ब से दमकल के पहूंचने का बहाना बनाकर दमकल सहित उसके कर्मियों पर जान लेवा हमला कर दिया। जिसमें तीन दमकलकर्मी जख्मी हो गये थे। साथ हीं दमकल भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। दमकल विभाग की ओर से बीस उपद्रवियों के विरूद्ध नामजद मामला थाना में...