बाराबंकी, मार्च 7 -- बाराबंकी। प्रयागराज से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से लाए गए गंगाजल को दूसरे दिन भी कई स्थानों पर वितरण किया गया। शहर के धनोखर चौराहे पर दमकल कर्मियों ने लोगों पर गंगाजल की बौछार किया। लोग भी बड़े उत्साह के साथ नहाते दिखे। हर-हर गंगे के उद्घोष से वातारण गूंज उठा। गंगाजल की बौछार होते ही झूम उठे लोग: शहर के धनोखर चौराहे पर दमकल कर्मचारी वाहन लेकर पहुंचे। गंगाजल से स्नान कराने की बात कहते ही लोगों की भीड़ जुटने लगी। लोग गंगाजल लेने को भी बर्तन लेकर पहुंच गए। इसी बीच दमकल कर्मियों ने पे्रशर पाइप से लोगों पर बौछार की तो हर हर गंगे का उद्घोष लगाते हुए स्नान करने लगे। गंगाजल से हुआ जलाभिषेक: रामनगर संवाद के अनुसार: लोधेश्वर महादेवा धाम में प्रयागराज कुम्भ का अमृत गंगाजल लेकर फायर विभाग की गाड़ी पहुंची। पुजारी आदित्य बाबा ने अपने स...