सुपौल, अप्रैल 6 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। पुलिस ने गोविंदपुर पंचायत के घटहा गांव में आग बुझाने गए दमकल कर्मचारियों पर उपद्रवियों द्वार किये गये हमले मामले में छापेमारी कर एक नामजद आरोपी निजामुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि गुरुवार को घटहा गांव में आग बुझाने गए दमकल कर्मियों पर जानलेवा हमला कर दमकल को भी क्षतग्रस्ति कर दिया था। इस कांड के एक नामजद आरोपी को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपी फरार हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...