अररिया, नवम्बर 7 -- आजादी के 78 वर्ष बाद भी दभड़ा-शरणपुर जाने वाली सड़क बदहाल, जिम्मेदार उदासीन बाढ़ व बारिश के समय ग्रामीणों को झेलनी पड़ती है काफी फजीहत कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कितनी दुखद बात है कि आजादी के 78 वर्ष बाद भी दभड़ा से शरणपुर जाने वाली सड़क का जीर्णोद्धार नहीं हो सका है। यही नहीं दभड़ा व शरणपुर के बीच पुराना बकरा नदी में पुल नहीं रहने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। खासकर बाढ़ व बारिश के समय ग्रामीणों को काफी फजीहत झेलनी पड़ती है। पुरुष तो किसी तरह नदी पार कर लेती है। लेकिन महिलाओं को काफी शर्मींदगी का सामना करना पड़ता है। या फिर दो से तीन किलो मीटर अतिरिक्त दूरी तय कर जानी पड़ती है। पुराना बकरा नदी में पुल का अब तक न बनना लोगों को समझ से परे है। यह एक पहेली बनकर रह गई है। या यूं कहें कि नदी में पुल का नर्माण न होना इंत...