कानपुर, दिसम्बर 2 -- कानपुर दक्षिण, संवाददाता। गोविंदनगर के दबौली में लगे यस बैंक के एटीएम में छेड़छाड़ कर ऑटो सवारों ने रुपये निकाल लिए। मेंटिनेंस का काम करने वाले कर्मचारी ने युवकों को पकड़ने का प्रयास किया तो ऑटो चढ़ाने का प्रयास किया। इसके बाद दो आरोपी भाग निकले। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पनकी के रतनपुर निवासी सुभाष दिवाकर यस बैंक के एटीएम में मेंटिनेंस का काम करते हैं। सुभाष ने बताया कि सोमवार शाम दबौली में एटीएम का मेंटिनेंस करने पहुंचे तो पड़ोसी दुकानदार मनीष ने बताया कि सड़क के उस पार ऑटो में बैठे दो युवक कई बार एटीएम में जा चुके हैं। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो एटीएम में कैश निकलने वाली जगह पर लकड़ी की पट्टी लगी हुई थी। साथी कर्मवीर ने चेक किया तो एटीएम का कैश चेस्ट कवर भी खुला हुआ था। इस पर आसपास के लोगों के ...