भदोही, जनवरी 24 -- भदोही, संवाददाता।जिले के कसियापुर, पाली में शनिवार को अपनी जनता पार्टी की ओर से जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बिहार प्रांत के पूर्व सीएम, भारत्न रत्न एवं जन नायक कर्पूरी ठाकुर को जयंती पर याद किया गया। साथ ही केक काटकर एक दूसरे को खिलाया गया। पार्टी के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मौर्य ने कहा कि गरीबी और अपमान का घूंट पीकर उन्होंने बिहार के साथ ही देश की जनता को न्याय दिलाने का काम किया था। मुख्यमंत्री रहते हुए उनके पिता को अपमान सहना पड़ा था। बदले की भावना से काम करने की बजाय उन्होंने दलितों, पिछड़ों एवं दबे कुचलों की आवाज बनकर न्याय दिलाया। संगठन सचिव अनिरुद्ध कुमार यादव एवं कुंदन शर्मा ने कहा कि उनके बताए रास्ते पर चलने का काम पार्टी कर रही है। प्रदेश में भी राजनीतिक दलों द्वारा समाज के लोगों को केवल छलने...