बिहारशरीफ, सितम्बर 6 -- दबे कुचले लोगों के मसीहा थे जगदेव बाबू शहीद जगदेव प्रसाद का मनाया गया 51वां शहादत दिवस रामचंद्रपुर में कार्यक्रम में लोगों ने दी श्रद्धांजलि, उनके मार्ग पर चलने का लिया संकल्प फोटो : जगदेव बाबू : रामचंद्रपुर मंगला स्थान में शहीद जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस कार्यक्रम में शामिल सम्राट अशोक जागृति मंच के प्रतिनिधि व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। रामचंद्रपुर मंगला स्थान में सम्राट अशोक जागृति मंच के प्रतिनिधियों व सदस्यों ने शहीद जगदेव प्रसाद का 51वां शहादत दिवस मनाया। मुख्य अतिथि पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश दामोदर प्रसाद ने कहा कि वे दबे कुचले लोगों के मसीहा थे। उन्होंने पिछड़े लोगों के लिए आरक्षण को लागू करने की लड़ाई लड़ी। पिछड़ा, दलित, शोषित, वंचित और उपेक्षित वर्ग के हक व अधिकार के लिए लड़ाई लड़ते-लड़ते जगदेव बाबू शही...