साहिबगंज, नवम्बर 13 -- बरहेट । स्थानीय झामुमो प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को झामुमो केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता पंकज मिश्रा ने स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। झामुमो कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से पंकज मिश्रा का स्वागत किया । मौके पर झामुमो केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा ने बारी-बारी से कार्यकर्ताओं से उनकी बातों को सुनने के बाद आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ है। पूरी मजबूती के साथ क्षेत्र में काम करना है। समाज के गरीब व दबे कुचले तबके के लोगों की आवाज बनकर हरेक कार्यकर्ता को काम करना है। मौके पर बीडीओ को पंचकठिया क्रांति स्थल से शिवगादी चौक तक सड़क के दोनों साइड लाइट लगवाने की बात कही। उन्होंने कहा लाइट लग जाने से आने जाने वाले मुसाफिरों को सहूलियत होगी। मौके पर जिप अध्यक्ष मोनिका किस्...