हापुड़, सितम्बर 17 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव डूहरी में मंगलवार की शाम को दबी खाल को बाहर निकालने की सूचना पर पहुंचे हिंदू संगठनों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर दिया। इस दौरान अन्य लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। हिंदू रक्षा दल के जिला प्रभारी रविंद्र शर्मा ने कहा कि 28 अगस्त की सुबह हिंदू संगठनों को सूचना मिली थी कि छिजारसी टोल प्लाजा से कैंटर में प्रतिबंधित पशु की खाल जा रही है। सूचना के आधार पर छिजारसी टोल प्लाजा पहुंचकर हिंदू संगठनों ने मौके पर कैंटर को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया था। जिसके बाद पुलिस ने पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर नमूना लेकर खाल को दबा दिया था। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। उन्होंने कहा कि मंगलवार की शाम को सूचना मिली कि एक व्य...