जमशेदपुर, सितम्बर 6 -- साहित्यिक संस्था दबिस्तान-ए-जमशेदपुर द्वारा विगत संध्या कबीर नगर, कोपाली में एक नातिया नशिस्त का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के कई शायरों, खासकर युवा शायरों ने हिस्सा लिया और बेहतरीन नातिया कलाम पेश किए। अकरम रज़ा (डीएसपी, पूर्वी सिंहभूम) और उर्दू भवन के अध्यक्ष डॉ. हसन इमाम मल्लिक विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। महफ़िल की अध्यक्षता शायर अहमद बद्र ने की और संचालन की जिम्मेदारी युवा शायर सफदर हारून ने संभाली। कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज सैफ अली सैफ द्वारा पवित्र कुरान की तिलावत से हुई। संस्था के संरक्षक शायर गौहर अज़ीज़ ने जलसे में शामिल सभी लोगों का स्वागत किया। अतिथियों और अध्यक्ष का स्वागत गुलदस्ते भेंट कर और शॉल ओढ़ाकर किया गया। महफ़िल में नातिया कलाम पेश करने वाले शायरों में अहमद बद्र, गौहर अज़ीज़, रिज़वान औरंग...