मऊ, अगस्त 19 -- पूराघाट। थाना कोपागंज पुलिस टीम ने चोरी के मामले में फरार चल रहे चार शातिर चोरों को दबिश देकर गोरखपुर-वाराणसी हाइवे पर भदसा मनोपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने शातिर चोरों के पास से चोरी के मोटर, एक मोटरसाइकिल और स्लाइ रिंच बरामद किया। पुलिस टीम की कार्रवाई से पूरे दिन अफरा-तफरी मची रही। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को प्रभारी निरीक्षक रविन्द्रनाथ राय सघन चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर भदसा मनोपुर तिराहे के पास दबिश दिया। दबिश के दौरान पुलिस टीम ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चोरों की शिनाख्त सोनू राजभर, मनीष राजभर, आदम राजभर, सोनू राजभर निवासी ग्राम जोगीवीर टड़ियांव के रूप में की गई। गिरफ्त...