खीरों, फरवरी 12 -- रायबरेली जिले में भीषण सड़क हादसे में एक की मौत हो गई और अन्य तीन घायल हो गए। जिले के खीरों थाना क्षेत्र के लालगंज- उन्नाव हाईवे पर गौतमन खेड़ा गांव के निकट चौकी इंचार्ज सेमरी की कार अनियंत्रित होकर एक मकान में घुस गई। हादसे में चौकी इंचार्ज की मौत हो गई। कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चौकी इंचार्ज एक केस के लिए दबिश कर लौट रहे थे। क्षेत्र के गौतम खेड़ा गांव के पास रायबरेली से आते समय चौकी इंचार्ज सेमरी चमन सिंह की कार अनियंत्रित हो गई। नकारी के अनुसार, कार सड़क किनारे एक मकान में घुस गई। हादसे में कार सवार चौकी प्रभारी चमन सिंह की मौके पर मौत हो गई। चौकी में तैनात सिपाही जितेंद्र गंभीर रूप घायल हो गए। वहीं मंगलवार दोपहर कितनापुर गांव के पास हुई टप्पे बाजी की घटना...