फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 13 -- फर्रुखाबाद। घर में दबिश देकर कायमगंज कोतवाली की पुलिस टीम सोमवार की रात एक युवक को पकड़ कर ला रही थी रास्ते में बाइक के फिसलते ही वह पुलिस के चुंगल थे छूटकर तालाब में कूद गया अब उसकी तलाश कराई जा रही है जलकुंभी से पटे तालाब की सफाई कराई जा रही है। कुबेरपुर गांव निवासी रिजवान के घर रात 11 के बाद पुलिस की टीम ने छापा मार दिया पुलिस उसे पूछताछ के लिए बाइक पर बैठकर कोतवाली ला रही थी । जब पुलिस की टीम डुंडीगढ़ी गांव के पास से गुजर रही थी कि तभी बाइक फिसल गई ऐसे में मौका पाते ही रिजवान भाग खड़ा हुआ और सामने तालाब में कूद पड़ा। पहले तो पुलिसकर्मियों ने उसे इधर-उधर ढूंढा जब वह नहीं मिला तो पुलिस दोबारा रात में फिर उसके घर पहुंची घर वालों को बताया कि रिजवान भाग गया है । यह जानकारी जब पिता जाहिद को हुई तो वह घबरा गए और उ...