प्रयागराज, मार्च 8 -- धूमनगंज इलाके में 26 फरवरी को बाइक सवार एक युवक को रोकर दंबगों ने मोबाइल और रुपये लूट लिए थे। हमलावरों ने राड व ईंट-पत्थर से पीटकर घायल कर दिया था। मामले में धूमनगंज पुलिस ने आठ नामजद और कई के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन एक भी आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। राजरूपपुर कालिंदीपुरम के ओम प्रकाश सभासद नगर निवासी विनीता देवी केसरवानी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 26 फरवरी को उनका भतीजा शुभम केसरवानी अपने दोस्त अनुज के साथ बाइक से लौट रहा था। रास्ते में कार सवार शहबाज, सूरज, नूरैन, रहमान, जजब, इमरान उर्फ काले, आशु व कुछ अज्ञात लोग शुभम और अनुज को रोक लिया। गाली-गलौज करते हुए भतीजे का एप्पल मोबाइल व चौदह हजार रुपये छीन लिए। विरोध पर रॉड व ईंट से हमला कर लहूलुहान कर दिया था। धूमनगंज थाना प्रभारी...