नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- अलीगढ़ के टप्पल क्षेत्र के गांव जलालपुर में रविवार सुबह दबिश के दौरान एक हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसमें दो गोली लगने से एक सिपाही घायल हो गया, जिसे गंभीर हालत में फरीदाबाद के एकोर्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, आरोपी खुद को छुड़ाकर फरार हो गया। साथ में सिपाही का मोबाइल फोन भी ले भागा। एसएसपी नीरज कुमार जादौन घटनास्थल पर पहुंचे। बाद में अस्पताल पहुंचकर सिपाही का हाल जाना। आरोपी हिस्ट्रीशीटर नौ दिन पहले हुई फायरिंग के मुकदमे में नामजद था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की आठ टीमें लगा दी गई हैं। पुलिस के अनुसार 30 अक्टूबर को जट्टारी निवासी शिवम पर हमला हुआ था। इसमें पांच नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। एक आरोपी दीपक को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। नामजदों में गांव जलालपुर निवासी...