सुल्तानपुर, अप्रैल 14 -- कूरेभार। कूरेभार थाना पुलिस हत्यारोपी को शरण देने और पुलिस टीम पर हमला करने के केस में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 13 अप्रैल को हत्यारोपी को पकड़ने के लिए दबिश देने गई कूरेभार थाना पुलिस टीम पर हमला किया गया था। इस केस में दर्ज मुकदमें में थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अमरबहादुर यादव, अरविंद यादव और सुनीता को गिरफ्तार किया। अमरबहादुर यादव अयोध्या के इनायतनगर का रहने वाला है और वर्तमान में बीकापुर में रहता है। अरविंद यादव भी अयोध्या के बीकापुर का निवासी है, जबकि सुनीता कूरेभार की रहने वाली है। तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...