बदायूं, सितम्बर 18 -- बिनावर। दबिश देने गई पुलिस टीम के डर से भागे किसान की मौत के बाद दूसरे दिन बुधवार को शव कड़ी सुरक्षा में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इससे पहले परिवार वाले बिनावर पुलिस व थानाध्यक्ष पर कार्रवाई को डटे रहे। पोस्टमार्टम में हार्ट अटैक से किसान की मौत होना पाया गया। एसएसपी ने जांच एसपी सिटी को सौंपी है। बिनावर के सेमरमई गांव में सोमवार रात पुलिस टीम गो-तस्करों के सत्यापन को गांव में जीशान नाम के व्यक्ति के यहां गई थी। इसी दौरान घर के बाहर सो रहे शाकिर अली 45 पुत्र मोहम्मद अली पुलिस के डर से चारपाई से उठकर भागा, इस दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार वालों ने बिनावर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया और थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस पूछताछ में पता चला कि शाकिर हार्ट का मरीज था, उसका इलाज भी चल रहा था। पोस्टमार...