मुजफ्फरपुर, नवम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मनियारी थाना क्षेत्र के चैनपुर में सोमवार को पारिवारिक विवाद में आपराधिक प्रवृत्ति के एक व्यक्ति ने दबिया से गला काटकर सास की हत्या कर दी। बीच-बचाव करने आई साली को भी जख्मी कर दिया। वह एसकेएमसीएच में भर्ती है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि शकीला खातून (50) गांव के चंवर में धान का बोझा बना रही थी। इसी दौरान उसका दामाद आगानगर गांव निवासी मो. नौशाद हाथ में दबिया लिए आया और पहले पीछे से सास शकीला पर वार किया। फिर पटक कर उसका गला काट दिया। खेत में काम कर रही शकीला की छोटी बेटी तरन्नुम परवीन मां को बचाने पहुंची और जीजा से भिड़ गई। इस दौरान वह भी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसके सिर, बांह और पेट में दबिया से गहरे जख्म हैं। उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया...