नई दिल्ली, फरवरी 19 -- Champions Trophy 2025: अगर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को वनडे क्रिकेट का मिनी वर्ल्ड कप कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा, क्योंकि इसमें वही टीमें खेलती हैं, जो वर्ल्ड कप खेलकर आई होती हैं। ये भी आईसीसी टूर्नामेंट ही है। इसी मिनी वर्ल्ड कप यानी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत आज यानी बुधवार 19 फरवरी से होने वाली है। पाकिस्तान के तीन शहर और यूएई के दुबई में इसका आयोजन होना है। पाकिस्तान के कराची के नेशनल स्टेडियम में टूर्नामेंट का पहला मैच आज मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम पर दोहरा दबाव होगा। ऐसे में क्या पाकिस्तान की टीम बिखर जाएगी या फिर न्यूजीलैंड से हिसाब बराबर होगा? ये सवाल फैंस के दिमाग में है। पाकिस्तान की टीम पर दोहरा दबाव इसलिए होगा, क्योंकि पाकिस्तान की टीम करीब 3 दशक के बाद आईसीसी टूर्न...