नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- भारत दौरे का आगाज करने जा रहे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी दबाव में आने वाले नेताओं में से नहीं है। खास बात है कि उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय पर आई है, जब अमेरिका रूस का नाम लेकर भारत के खिलाफ टैरिफ वॉर चला रहा है। अमेरिका की तरफ से भारत पर रूसी तेल की खरीद बंद करने का दबाव बनाया जा रहा है। इंडिया टुडे से बातचीत में पुतिन ने कहा कि मोदी 'दबाव में आने वालों में से नहीं हैं।' साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व की भी तारीफ की है। रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि दुनिया ने भारत का अडिग रुख देखा है। पुतिन ने जानकारी दी है कि भारत और रूस के बीच 90 प्रतिशत द्विपक्षीय लेनदेन पूरे हो चुके हैं। भारत रूसी तेल का बड़ा खरीददार रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...