नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों के बीच रूस से भारत को तेल निर्यात से जुड़े कुछ बेहद अहम आंकड़े सामने आए हैं। दरअसल अमेरिका ने भारत पर रूसी तेल खरीद को लेकर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। लेकिन इसके बावजूद रूस अभी भी भारत के लिए कच्चे तेल का सबसे बड़ा स्रोत बना हुआ है। हालांकि इस वर्ष के शुरुआती आठ महीनों में रूसी तेल आयात में लगभग 10% की कमी आई है। कमोडिटी ट्रैकर कंपनी केपलर की रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर 2025 में भारत ने कुल 4.5 मिलियन बैरल प्रति दिन से अधिक कच्चा तेल आयात किया, जिसमें से लगभग 1.6 मिलियन बैरल प्रति दिन (34%) रूस से आया। रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त की तुलना में सितंबर में तेल आयात में लगभग 70,000 बैरल की वृद्धि दर्ज की गई, लेकिन यह आंकड़ा पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले लगभग स्थिर रहा। वहीं, ...