गिरडीह, जून 7 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। फेयर प्राईश शॉप डीलर्स एसोसिएशन झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष ओंकार नाथ झा और प्रदेश सचिव राजेश कुमार बंसल ने संयुक्त रुप से प्रेस बयान जारी करके कहा कि पीडीएस डीलरों को छह माह से कमीशन नहीं मिला है। कोरोना अवधि में वितरण किए गए अनाज का भी कई महीनों का कमीशन बकाया है। वर्तमान सरकार में राज्य का खाद्य आपूर्ति विभाग डीलरों की उपेक्षा कर प्रशासनिक दबाव बनाकर बिना कमीशन का भुगतान किए काम लेते आ रहा है। जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। ऐसे हालात में अगर कमीशन का भुगतान नहीं किया गया तो राज्य की 25 हजार जन वितरण दुकानों में तालाबंदी करनी पड़ेगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव ने कहा कि विभाग के मंत्री और सचिव का ध्यान इस ओर कभी नहीं जाता कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लाभार्थियों के बीच रोजाना पहुंचाने ...