प्रयागराज, मई 30 -- प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में एक लाख सहायक अध्यापकों की भर्ती की मांग को लेकर बेरोजगार उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के बाहर शुक्रवार को तीसरे दिन भी बेमियादी धरने पर बैठे रहे। दो रात से अभ्यर्थी धरनास्थल पर ही भोजन बनाकर और खाकर सो रहे हैं। हालांकि गर्मी और मच्छरों से सभी परेशान रहे लेकिन भर्ती शुरू करने की मांग पर अड़े हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि कर्नलगंज थाने की पुलिस ने धरना समाप्त करने की बात कही है। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के मद्देनजर धरना समाप्त करने का दबाव है लेकिन अभ्यर्थी अपनी मांगों पर अड़े हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि भर्ती के संबंध में लिखित आश्वासन मिलने के बाद ही धरनास्थल से हटेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...