गुड़गांव, दिसम्बर 11 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम के 'द ठेका' वाइन शॉप पर हाल ही में आबकारी विभाग द्वारा पकड़ी गई करोड़ों की अवैध विदेशी शराब के मामले में गुरुग्राम पुलिस की शुरुआती जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में ठेके के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि इस वाइन शॉप का उद्देश्य सिर्फ मुनाफा कमाना नहीं था, बल्कि बाजार में अपना रुतबा (दबदबा) कायम करना था। इसके लिए वे अपनी महंगी वाइन शॉप पर बाजार दर से काफी कम कीमतों पर अवैध विदेशी (इम्पोर्टेड) और अंग्रेजी शराब बेच रहे थे। पुलिस के अनुसार, इस रणनीति के तहत सस्ती अवैध शराब बेचकर छोटे कारोबारियों और अन्य वैध शराब विक्रेताओं को प्रतिस्पर्धा से बाहर करना था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब इस अवैध नेटवर्क की गहराई से जांच ...