नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- देश की नंबर-1 SUV का खिताब भले ही पिछले 2 महीने से टाटा नेक्सन के सिर सज रहा हो, लेकिन हुंडई क्रेटा का पूरी साल ही दबदबा देखने को मिलता है। यही वजह है कि इस कार पर कंपनी सबसे कम डिस्काउंट भी देती है। कंपनी इस महीने यानी नवंबर में इस कार पर सिर्फ 5000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। अक्टूबर में क्रेटा की 18,381 यूनिट बिकी थीं। इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 10,72,589 रुपए से शुरू हैं। जो एन लाइन के लिए 19,94,655 रुपए तक जाती हैं। क्रेटा ने अपने सेगमेंट में मारुति ब्रेजा, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट और टाटा नेक्सन जैसे मॉडल से मुकाबला होता है।हुंडई क्रेटा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस हुंडई क्रेटा में लेवल-2 ADAS के साथ 70 एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं। इसे 7 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसमें E, EX, S, S(O), SX, SX Tech और SX (O) वै...