नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- मारुति की ऑल न्यू विक्टोरिस SUV की चर्चा देशभर में होने लगी है। एक तरफ जहां इस कार को 25,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। तो दूसरी तरफ, अपनी पहले महीने की बिक्री के दौरान इसने देश की तीन पॉपुलर SUVs टाटा हैरियर, होंडा एलिवेट और टाटा सफारी को भी पीछे छोड़ दिया। दरअसल, सितंबर में इसकी 4,261 यूनिट बिकीं। इस तरह, इसने मिडसाइज SUV सेगमेंट में अपनी धाक जमा ली। खास बात ये भी है कि विक्टोरिस की सेल सितंबर के कुछ दिन ही हुई है। ऐसे में अक्टूबर में ये कई और मॉडल पर भारी पड़ सकती है। बता दें कि विक्टोरिस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.50 लाख रुपए है। इस SUV को कंपनी की एरिना डीलरशइप से खरीद सकते हैं। इस कार को भारत NCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। वहीं, इसे CNG में भी लॉन्च किया गया है। ये मारुति की पहली ऐसी कार भी ह...