अमरोहा, जनवरी 28 -- अमरोहा। युवक ने घर के सामने हवाई फायरिंग कर दी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। 23 जनवरी की घटना रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव खालकपुर की है। यहां रहने वाले हरजीत के घर के सामने एक युवक ने दो हवाई फायर किए। उसकी ये हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फायरिंग के दौरान हरजीत और उसका नौकर बाल-बाल बचा। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हरकत में आई पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी की पहचान कर गांव गुलड़िया के रहने वाले सचिन को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक हरजीत और सचिन परिचित हैं। कुछ समय पहले गांव खालकपुर में एक कार्यक्रम के दौरान दोनों नशे की हालत में थे। किसी बात को ...