संभल, फरवरी 16 -- थाना क्षेत्र में एक नई पुलिस चौकी स्थापित करने की दिशा में पुलिस ने महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। दबथरा हरलाल में चौकी के लिए जमीन की पैमाइश पूरी कर ली गई है, लेकिन उपयुक्त सरकारी भवन न मिलने के कारण फिलहाल चौकी को अस्थायी रूप से थाने को संचालित किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक केके विश्नोई के निर्देश पर थाना क्षेत्र के दबथरा हरलाल में नई चौकी स्थापित की गई है, जिसके संचालन की जिम्मेदारी सब-इंस्पेक्टर इमरान को सौंपी गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जब तक गांव में कोई उपयुक्त सरकारी भवन उपलब्ध नहीं हो जाता, तब तक यह चौकी थाने से संचालित होगी। जैसे ही कोई सरकारी इमारत उपलब्ध होगी, चौकी को वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा। इस नई चौकी के संचालन से थाना क्षेत्र के दो नंबर हल्के की निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को औ...