संभल, फरवरी 20 -- विकासखंड के गांव दबथरा श्याम ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के निधन के बाद हुए उपचुनाव में ग्रामीणों की कम रुचि के चलते कुल 1986 मतों में से केवल 797 मत ही डाले जा सके। जिससे मतदान प्रतिशत महज 40 प्रतिशत रहा। मतदान पुलिस व प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। जुनावई ब्लाक के गांव दबथरा श्याम में बीते दिनों ग्राम प्रधान का निधन हो गया था। उसके बाद गांव में बुधवार सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक प्राथमिक विद्यालय में बूथ नंबर 85, 86 और 87 पर मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। इस दौरान गांव में मतदान के प्रति कम उत्साह देखा गया। जिसके कारण मतदाता कम संख्या में पहुंचे। जबकि गांव में कुल 1986 मतों में 797 ही मत पड़े। जबकि ग्रामीणों के द्वारा मतदान में रूचि न लेने के कारण 40 प्रतिशत ही मतदान हो सका है। मत...