गिरडीह, दिसम्बर 25 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड अंतर्गत भलुटांड़ पंचायत के कारुडीह गांव में पर्यावरण संरक्षण कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई है। गांव के ही एक दबंग व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से लगभग 25 हरे पेड़ों की कटाई किए जाने का मामला सामने आया है, जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। जानकारी के अनुसार, कारुडीह गांव निवासी मनोज साव ने प्रशासन को दिए गए लिखित आवेदन में आरोप लगाया है कि उसी गांव के भंवर साव द्वारा मंगलवार को बिना किसी वैध अनुमति के करीब 25 हरे पेड़ों को काट दिया गया। जिसमें पलास, सिमर, महुआ, करोंज सहित कई तरह के हरे पेड़ शामिल हैं। आरोप है कि उक्त व्यक्ति दबंग प्रवृत्ति का है तथा सामाजिक और प्रशासनिक नियमों को भी नजरअंदाज करता रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार हरे पेड़ों की कटाई से पर्यावरण सं...