अंबेडकर नगर, जून 21 -- अम्बेडकरनगर। टांडा विकास खंड के आलमपुर शेखपुर में क्षेत्र पंचायत से निर्माणाधीन नाली के बनने में गांव का एक दबंग व्यक्ति व्यवधान उत्पन्न कर रहा है। क्षेत्र पंचायत सदस्य अंकित कुमार वर्मा व ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर नाली निर्माण पूरा कराने की मांग की है। गांव में जल निकासी के लिए खलीफतपुर में देवा पटेल के घर से फूलचन्द्र वर्मा व पारसनाथ वर्मा के घर तक नाली का निर्माण कराया जा रहा था। यह नाली सीसीमार्ग के किनारे से बनाई जा रही थी लेकिन गांव के एक व्यक्ति ने नवीन परती की जमीन किया है, जो भूमि को विवादित बताकर नाली बनने में अवरोध उत्पन्न कर रहा है। जबकि इस नाली से गांव के पानी की निकासी की सुविधा होती। नाली का आधा निर्माण हो चुका है और दबंग आगे निर्माण नहीं करने दे रहा है। ज्ञापन देने वालों में अखिल...