शामली, नवम्बर 10 -- क्षेत्र के गांव गंगेरू में एक दबंग युवक ने पड़ोसी के घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित युवक को सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे वह खून से लथपथ हो गया। घटना के बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित युवक सचिन पुत्र इलमचंद उम्र करीब 25 वर्ष ने बताया कि वह शुक्रवार दोपहर अपने घर पर आराम कर रहा था। तभी गांव का ही विक्की पुत्र ओमप्रकाश अचानक घर में घुस आया। आरोपी ने बिना किसी उकसावे के गाली-गलौज शुरू कर दी। जब सचिन ने इसका विरोध किया, तो विक्की ने लाठी-डंडों से उस पर जमकर हमला बोल दिया। हमले में सचिन के सिर पर गहरी चोटें लगीं, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। शोर-शराबा सुनकर ग्रामीणों ने पहुंचकर आरोपी को भगा दिया। जाते-जाते विक्की ने पीड़ित को जान से ...