कौशाम्बी, मई 19 -- चरवा थाने के खुर्द मोहल्ला में सोमवार सुबह मामूली विवाद में दबंग भाइयों ने घर में घुसकर मां-बेटियों को जमकर पीट दिया। पिटाई से तीनों को काफी चोटें आईं। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घायलों ने थाने जाकर आरोपी भाइयों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। चरवा खुर्द मोहल्ला निवासी नरेंद्र कुमार पांडेय पुत्र फूलचंद्र पांडेय भारतीय किसान यूनियन अंबावता के जिलाध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह वह खेत की ओर चले गये थे। इसी दौरान मोहल्ले के दो भाई उनके घर के सामने से ट्रैक्टर से भूसा ले जाने लगे। उनकी मां गोदा देवी ने दोनों भाइयों से कहा कि रास्ते के बगल में शौचालय का टैंक बना हैं। उस पर ट्रैक्टर नहीं चढ़ाना वरना वह टूट जायेगा। इतना सुनते ही दोनों भाई ...