कौशाम्बी, मई 18 -- थाना इलाके के धमसेड़ा गांव निवासी शिवमोहन लाल पुत्र रामप्रसाद किसानी करता है। शिवमोहन के अनुसार उसके पुत्र यदुनंदन सिंह ने भूमि पैमाइश के लिये तहसील में आवेदन किया था। शुक्रवार दोपहर वह घर में बैठा था। इसी दौरान पड़ोसी दबंग पांच भाई उसके घर पहुंचे और जमीन पैमाइश का विरोध करते हुए गाली गलौच करने लगे। विरोध करने पर सभी ने मिलकर यदुनंदन की पिटाई कर दी। शोर सुनकर बीच बचाव करने पहुंचे चाचा शिवभजन सिंह की भी जमकर पीट दिया। इससे दोनों को काफी चोटें आईं। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घायलों ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ घटना की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...