मैनपुरी, अप्रैल 6 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला यदुवंशनगर में पुरानी रंजिश में दबंग भाइयों ने घर में घुसकर युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट कर उसके सात दांत तोड़ दिए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घायल की मां की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला यदुवंशनगर निवासी मंजू देवी पत्नी सुरेंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि वह अपने घर में थी। तभी मोहल्ले के ही दबंग शनी पुत्र आलोक अपनी बुआ के लड़के आगरा रीड निवासी मुकुल पुत्र मानवेंद्र के साथ उसके घर में घुस आए और हमला बोल दिया। हमले के दौरान उसके पुत्र 25 वर्षीय सौरभ के सात दांत तोड़ दिए गए और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल को जिला अस्पताल से सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया...