देवरिया, फरवरी 16 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। जिले की मदनपुर पुलिस ने रील बनाकर व उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर लोगो में दहशत पैदा करने वाले दबंग बादशाह सम्राट गैंग के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किय है। इन सभी के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देश पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। इसके तहत पुलिस ने चन्दन चौहान पुत्र मनीष चौहान भीखमपुरा कुरमहा थाना बरहज जनपद, शिवप्रताप यादव पुत्र स्व अवधेश यादव खुदिया खुर्द थाना मदनपुर, विकास गोड़ पुत्र राजेन्द्र गोड़ निवासी नकईल थाना मदनपुर, धर्मवीर सिंह पुत्र रामअनुज सिंह निवासी केवटलिया थाना मदनपुर, अमित यादव पुत्र रामाश्रय यादव निवासी केवटलिया थाना मदनपुर, विकास यादव पुत्र निरेन्द्र यादव निवासी मनिहरपुर थाना मदनपुर, अतुल सिंह पुत्र रामनरायन सिंह निवासी समोगर था...