जमुई, दिसम्बर 1 -- जमुई। निज संवाददाता लछुआड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दबंग पड़ोसियों ने दिनेश राम के पुत्र राहुल कुमार पर जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। परिजन द्वारा घायल राहुल कुमार को शनिवार की रात 8:30 बजे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर अवस्था में राहुल कुमार का इलाज किया जा रहा है। घायल राहुल कुमार ने मारपीट का आरोप रंजन कुमार, सुनील राम, शंकर राम, राकेश कुमार व उदय राम पर लगाया है। घायल राहुल ने बताया कि रंजन कुमार व अन्य लोगों का गांव के ही कुछ लोगों के साथ झगड़ा चल रहा है, जिससे उनलोगों की बातें नहीं होती हैं। वे लोग चाहते हैं कि हमलोग भी बात नहीं करें लेकिन हमलोग हमेशा सभी से मिलजुल कर रहते हैं। इसी बात को लेकर रंजन कुमार व अन्य लोग काफी दिनों से...