कौशाम्बी, जून 16 -- कसेंदा, हिन्दुस्तान संवाद सरायअकिल थाने के खानपुर पठनपुरवा गांव में रविवार सुबह बैर का पेड़ काटने का विरोध करने पर ग्राम प्रधान ने परिजनों संग मिलकर युवक की बंदूक के बट ओर धारदार हथियार से हमला कर दिया। पिटाई से युवक का सिर फट गया और वह गंभीर रुप से घायल हो गया। शोर सुनकर बीच बचाव करने पहुंची पत्नी को भी पीट दिया। थााने गई महिला से पुलिस ने खुद से तहरीर लिखकर उससे जबरन हस्ताक्षर करा लिया। सोमवार को महिला ने मामले की शिकायत सीओ से करते हुए जांच कराकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। खानपुर पठनपुरवा गांव निवासी मुराद अली किसानी करते हैं। पत्नी राबिया खातून ने बताया कि रविवार सुबह ग्राम प्रधान इसरार, उसका भाई सुग्गन, जीशान, भतीजा मिन्हाज, बहनोई शमशाद और साथी शमीम निवासी पुरखास के साथ जेसीबी से खेत की मिट्टी निकलवा रहे थे। ज...