कौशाम्बी, मई 10 -- पिपरी थाने के मीरपुर गांव निवासी प्रमेश कुमार सोनकर पुत्र मोतीलाल ने बताया कि उसके घर के सामने आबादी की जमीन खाली पड़ी है। उस जमीन का सभी लोग उपयोग करते हैं। गुरुवार को गांव के एक दबंग ने अपने पुत्रों के साथ उस खाली पड़ी जमीन पर कब्जा कर निर्माण करना शुरु कर दिया। मौके पर जाकर निर्माण का विरोध करने पर उन्होंने उनके साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। आरोप है कि जमीन कब्जे का विरोध करने पर दबंग पिता-पुत्र उसके साथ भी गाली गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। पीड़ित ने थाने जाकर दबंग पिता-पुत्रों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर पाकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...