मैनपुरी, मई 3 -- मैनपुरी। कोतवाली क्षेत्र के बिछिया रोड पर स्थित परचून की दुकान के संचालक से दबंग ने अपने साथियों के साथ मारपीट की और गला दबाकर जान लेने की कोशिश की। कोतवाली पुलिस ने दबंग पर कार्रवाई करने के बजाय पीड़ित को ही थाने में बैठा लिया और उसके व उसके भाई के साथ अभद्रता की गई। पीड़ित ने एसपी से कोतवाल की शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। कोतवाली क्षेत्र के औडेन्य पड़रिया निवासी अवनीश कुमार एडवोकेट ने एसपी को शिकायती पत्र देकर जानकारी दी कि उसके भाई ब्रजमोहन बिछिया रोड पर परचूनी की दुकान करते हैं। पड़ोसी विनोद यादव उर्फ कक्का दुकान से उधार सामान खरीदता है और पैसे नहीं देता। पैसे न मिलने पर उसे सामान देना बंद किया तो 30 अप्रैल की रात विनोद यादव अपने दो साथियों के साथ पहुंच गया और उसके भाई के साथ मारपीट कर गला दबा दिया। जिससे वह घायल ...