कानपुर, जुलाई 4 -- कानपुर, संवाददाता। नवाबगंज में दबंग पड़ोसी ने किशोर को लाठी-डंडों से पीटकर अधमरा कर दिया। बेहोश होने पर आरोपित उसे मरा समझकर भाग निकले। पीड़ित की मां ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पहलवानपुरवा के मुस्कान गेस्ट हाउस के पास रहने वाली रोशनी के अनुसार 30 जून की रात को पड़ोसी बबलू का बेटा उनकी बेटी से गाली-गलौज कर रहा था। यह देख नाबालिग बेटे नितिन ने विरोध किया। जिस पर बबलू ने पत्नी काजल व बेटे के साथ मिलकर बेटे को लाठी-डंडों से पीटकर मरणासन्न कर दिया। परिजनों ने उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। आरोप है कि शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाए उन्हें टहला दिया। तब उन्होंने पुलिस आयुक्त अखिल कुमार से न्याय की गुहार लगाई। थाना प्रभारी केशव कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।...