मैनपुरी, जुलाई 31 -- थाना क्षेत्र के ग्राम नगला कांदर में दबंगों ने पड़ोसी की दीवार जेसीबी से गिरवा दी और जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया। पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। घटना की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। मग़र वे भाग निकले हैं। थाना क्षेत्र के ग्राम नगला कांदर निवासी रविंद्र पुत्र लाखन सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उसकी मकान की दीवार पड़ोसी विनोद पुत्र नवाब सिंह, सुमित, अंकित, सनोज पुत्रगण काशीराम, केशववती पत्नी काशीराम ने मिलकर गिरवा दी। जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित का आरोप है कि यह लोग मिलकर उसकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। थाना प्रभारी अवनीश त्यागी ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया ग...