कौशाम्बी, अप्रैल 30 -- विकास खण्ड कौशाम्बी के रसूलपुर सोनी गांव में एक सफाई कर्मचारी को गांव के दबंग ने गाली गलौज करते हुए देख लेने की धमकी। धमकी मिलने के बाद सफाई कर्मचारी काम छोड़कर भयवश घर चला गया। मामले का आडियो वायरल होने पर सफाई कर्मचारी संगठन के ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों को हुई तो संगठन में आक्रोश फैल गया। बुधवार को ब्लॉक मुख्यालय पर विरोध की योजना तैयार की गई। सरायअकिल के बुद्धिपुर निवासी फूलचन्द्र बतौर सफाई कर्मचारी कौशाम्बी ब्लॉक के रसूलपुर सोनी गांव में तैनात है। वह मंगलवार को ग्राम प्रधान द्वारा बताये गए स्थान फरीदनपुर में सफाई कर रहा था। इसी दौरान ग्राम प्रधान का फोन आया कि कासिमपुर निवासी अनिल कुमार बेड़िया के घर की तरफ सफाई कर देना। इस पर उसने बुधवार को सफाई करने की बात कहा। इसके बाद अनिल कुमार बेडिया फोन किया कहा हमारे तरफ अ...